10वीं के बाद क्या करे ? बेस्ट जॉब विकल्प,जाने सम्पूर्ण जानकारी.

प्यारे साथियों अगर आप भी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं तो आपको कैरियर को लेकर सही दिशा देने का वक्त भी शुरू हो चुका होगा। जिंदगी में कक्षा 10वीं एवं 12वीं यह दो अहम पड़ाव होते हैं, इन दो पड़ावो को पार करने के बाद कैरियर को लेकर तमाम तरह के भ्रम और सवाल उनके दिमाग में चलते रहता है। आज के आर्टिकल में हम इन्हीं सभी जवाबों एक्सपर्ट से बात कर सलाह देने जा रहे हैं। अगर आप भी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा को पास कर चुके हैं। आपको अपने कैरियर को लेकर कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें अब तो यह आर्टिकल बिल्कुल आप पर ही लिखी गई है, अपने कैरियर को सही दिशा मैं ले जाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं।

TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सबसे ज्यादा विद्यार्थी कक्षा दसवीं के बाद क्या करें इसके बारे सोचकर हैरान हुए रहते हैं, क्योंकि दसवीं के बाद भी विद्यार्थी को बेहतर भविष्यका हीं तलाश होता है। हमारी पूरी जिंदगी में पढ़ाई एक शक्तिशाली हथियार है, क्योंकि पढ़ाई की बदौलत ही आप अपने भविष्य को काफी बेहतर कर सकते हैं। पढ़ाई से ही अच्छी नौकरी,अच्छा घर,अच्छी स्टाइल सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि पढ़ाई के बदौलत ही हमारी पूरी जिंदगी सफल होने के बाद मौज से गुजरती है।

https://targetboard.in/ इसी प्रकार की जॉब भर्ती,सरकारी जॉब,प्राइवेट जॉब ,ऑल बोर्ड ऑफिशल नोटिस के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़ेhttps://targetboard.in/TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For Official Update

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

हमारे देश के सभी विद्यार्थी कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने के बाद परेशान हो जाते हैं कि आगे कौन सी कोर्स की पढ़ाई करें। जिससे हमारा भविष्य बेहद बेहतर हो सके दसवीं के बाद कौन सी विषय की चयन कर पढ़ाई करें इसका कन्फ्यूजन केवल वैसे विद्यार्थियों को ही होता है जो अपनी पसंद और नापसंद को स्थिर नहीं रख पाते हैं तो वैसे विद्यार्थियों को अब घबराने की कोई बात नहीं है। हम कक्षा दसवीं के सभी विषय,कोर्स एंव फायदे के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। 10th ke baad kya kare

दसवीं के बाद कौन सी विषय चुने।

दसवीं की पढ़ाई संपन्न होने के बाद अच्छे विषय का चुनाव करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इन्हीं सभी विषयों पर हमारा भविष्य तय होता है। कक्षा दसवीं की पढ़ाई के लिए मुख्य रूप से तीन विकल्प मौजूद होते हैं। जिसका सही चुनाव करके ही आप कई क्षेत्रों में कैरियर को सही दिशा में ले जा सकते हैं।

  1. साइंस स्ट्रीम से इंटर
  2. आर्ट्स स्ट्रीम से इंटर
  3. कॉमर्स स्ट्रीम से इंटर
कक्षा दसवीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम से इंटर।

दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद आप लोग आर्ट्स स्ट्रीम का चयन कर सकते हैं क्योंकि हमारे देश में आर्ट्स स्ट्रीम सबसे लोकप्रिय माना जाता है। इस विषय का चयन वे सभी विद्यार्थी कर सकते हैं। जिनकी कक्षा दसवीं में 50% से भी कम अंक प्राप्त किए हैं। इस स्ट्रीम में कई सारे विषयों की पढ़ाई की जाती है जो नीचे की ओर दर्शाया गया है।

  1. अर्थशास्त्र
  2. संस्कृत
  3. समाजशास्त्र
  4. राजनीतिक विज्ञान
  5. भूगोल
  6. दर्शनशास्त्र
  7. अंग्रेजी
  8. इतिहास
  9. ड्राइंग
  10. मनोविज्ञान
  11. इत्यादि
कक्षा दसवीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम मैं कैरियर
  1. LLB
  2. Mass Communication
  3. Illustrator
  4. Professional artist
  5. Art teacher & lecturer
  6. Photographer
  7. Animator
  8. Curator
  9. Graphic Designer
  10. Teacher
  11. Printmaker
  12. Etc
दसवीं के बाद आर्ट्स विषय चयन करने के फायदे।
  • अगर आप कक्षा दसवीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम का चयन करते हैं तो आर्ट्स स्ट्रीम में सभी विषय का अतकनीकी होते हैं। जिसमें आपको ऊपर दिए गए विज्ञान और कॉमर्स स्ट्रीम के अनुसार इस स्ट्रीम में कम दबाव रहता है।
  • विज्ञान और कॉमर्स स्ट्रीम के मुकाबले में इस स्ट्रीम के विषय के कोर्स काफी कम होता है।
दसवीं के बाद विज्ञान स्ट्रीम से इंटर।

अगर आप पढ़ाई में तेज हैं तो और दसवीं की परीक्षा में कम से कम 50% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो विज्ञान स्ट्रीम को चयन कर आप अपने भविष्य को बेहद बेहतर बना सकते हैं। विज्ञान स्ट्रीम को दो वर्गों में बांटा गया है।
Medical or Non Medical

Medical: अगर आप अपने भविष्य में डॉक्टर या वैज्ञानिक बनना पसंद करते हैं तो विज्ञान स्ट्रीम के मेडिकल डिपार्टमेंट को चुनना होगा। इस वर्ग में आप सभी को भौतिकी विज्ञान ,रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान का अध्ययन की जाती है।Non Medical: नन मेडिकल मे रसायन विज्ञान के साथ-साथ गणित की पढ़ाई भी कराई जाती है अगर आप अपने भविष्य में अभियंता बनना पसंद करते हैं तो नॉन मेडिकल को चुनना होगा।

कक्षा दसवीं के बाद विज्ञान चयन करने के फायदे।

विज्ञान स्ट्रीम में तकनीकी की पढ़ाई की जाती है जो आपके भविष्य को बेहतर बनाने में बेहद उपयोगी होता है। नीचे विज्ञान स्ट्रीम को चुनने के फायदे के बारे में चर्चा किया गया है।

  • इस स्ट्रीम में बेहतर कैरियर विकल्प होते हैं। जिसमें इंजीनियरिंग,मेडिकल,साइंटिस्ट और आईटी जैसे अन्य लोकप्रिय कैरियर विकल्प होते हैं।
  • विज्ञान स्ट्रीम को चयन करने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इस क्षेत्र में अत्यधिक करियर विकल्प मौजूद हैं।
  • विज्ञान स्ट्रीम को चयन करने का यह भी एक फायदा है कि आप आगे चलकर कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम भी सेलेक्ट कर सकते हैं। लेकिन बाकी आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र विज्ञान के स्ट्रीम में चयन नहीं कर सकते हैं।
कक्षा दसवीं के बाद विज्ञान स्ट्रीम में कैरियर।
  1. Doctor (MBBS)
  2. Engineering (B.Tech)
  3. Nanotechnology Sector
  4. biotechnology Sector
  5. Agriculture Science Sector
  6. Microbiology Sector
  7. Water Science Sector
  8. Dairy Science Sector
  9. Environmental Science Sector
  10. Merchant Navy
  11. Pilot
  12. Indian Forces
  13. Software Designing
  14. Etc
कक्षा दसवीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम से इंटर।

अगर आप बैंकिंग के क्षेत्र में जाना पसंद करते हैं या बैंकिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो कक्षा दसवीं के बाद इंटर में कॉमर्स स्ट्रीम का चयन कर सकते हैं। कॉमर्स स्ट्रीम को चयन करने के लिए कक्षा दसवीं में कम से कम 40% से अधिक अंक प्राप्त करना होगा। इस स्ट्रीम को चयन करने के बाद नीचे दिए गए विषयों की पढ़ाई करनी होगी। 10th ke baad best carrier

  • इकोनॉमिक्स
  • अकाउंटेंसी 
  • बिजनेस स्टडी 
  • मैथमेटिक्स
  • इंग्लिश
  • इत्यादि
कक्षा दसवीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम में कैरियर।
  1. CA
  2. CS
  3. LLB
  4. Banking Sector
  5. Journalism and Mass Communication
  6. Hotel Management
  7. Digital Marketing
  8. Statistics
  9. Data Analyst
  10. Etc
कक्षा दसवीं के बाद कॉमर्स चयन करने के फायदे।
  • अगर आप कक्षा दसवीं के बाद इंटर में कॉमर्स स्ट्रीम का चयन करते हैं तो आपको बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित नौकरी मिलता है जैसे सीए (CA) सीएसए(CSA), एमबीए (MBA),एचआर(HR) इत्यादि।
  • ज्यादातर विद्यार्थी कक्षा दसवीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम को पसंद करने का कारण यह भी है कि इस विषय में निवेश यानी इन्वेस्टमेंट का ज्ञान दिया जाता है। जोकि आजकल इस जीवन में इसकी अहम भूमिका है।
  • कॉमर्स स्ट्रीम में इन्वेस्टमेंट के अलावा अन्य विषय जैसे शेयर बाजार,म्युचुअल फंड,एफडी जैसे अन्य लोकप्रिय विषय से रूबरू कराया जाता है।
  • किसी उम्मीदवार को लेनदेन और आंकड़े का हिसाब रखने में रुचि है तो कॉमर्स विषय कंप्लीट करके वे अपनी इंटरेस्ट को भविष्य सुधारने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • कॉमर्स स्ट्रीम में कई ऐसे कोर्स होते हैं जिसके पूरा करने के बाद बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटर फाइनेंस सेक्टर में काफी ज्यादा बेहतर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

https://targetboard.in/ इसी प्रकार की जॉब भर्ती,सरकारी जॉब,प्राइवेट जॉब ,ऑल बोर्ड ऑफिशल नोटिस के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़ेhttps://targetboard.in/TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For Official Update

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

 

Read More…

Leave a Comment

720 Px X 90Px