इन्टरमीडिएट वार्षिक सैद्धान्तिक परीक्षा, 2022 का एडमिट कार्ड हुआ जारी ,ऐसे करे डाउनलोड डायरेक्ट लिंक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना

TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्टरमीडिएट वार्षिक सैद्धान्तिक परीक्षा, 2022 में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति के वेबसाईट पर जारी करने तथा उसे डाउनलोड कर परीक्षार्थी को वितरण कराने के संबंध में आवश्यक सूचना

Bihar Board Admit Card 2022 Download: पद द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, शिक्षण संस्थान (Teaching institute)ों के प्रधान, परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 दिनांक 01.02.2022 से दिनांक 14.02.2022 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र / छात्राओं का प्रवेश पत्र समिति के आधिकारिक वेबसाइट click Hare  पर दिनांक 16.01.2022 से 31.01.2022 तक अपलोड रहेगा।

Admit Card 2022 Class 12th Bihar Board

2. +2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान (Teaching institute)ों के प्रधान से अनुरोध है कि अपने शिक्षण संस्थान (Teaching institute) से परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति द्वारा उपलब्ध कराये गए यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से उक्त आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित परीक्षार्थी को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे तथा डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र के आधार पर एक समेकित विवरण पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखेंगे।

bihar board ki taiyari kaise karen : इस पोस्ट में आपको दो ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं की दोस्तों बिहार बोर्ड के हर एक एग्जाम में हर एक स्टूडेंट इसी दो वेबसाइट से पढ़कर ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाते हैं।

3. इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में शामिल होने वाले सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे अपने शिक्षण संस्थान (Teaching institute) के प्रधान से सम्पर्क कर अपना प्रवेश-पत्र (शिक्षण संस्थान (Teaching institute) के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त) प्राप्त कर लेंगे तथा अपने प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि / पाली के अनुसार परीक्षा देने हेतु उपस्थित होंगे। यह प्रवेश-पत्र मात्र सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में शामिल होने हेतु जारी किया गया है।

  1. Bihar board 10th admit card
  2. Bihar board 12th admit card

Bihar Vidyalay Pariksha Samiti 12th Admit Card

4. विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि शिक्षण संस्थान (Teaching institute) के प्रधान द्वारा छात्र/ छात्राओं के ऑनलाइन भरे गये सूचीकरण (listing) / परीक्षा आवेदन के आधार पर डमी प्रवेश-पत्र जारी किया गया था। प्रवेश पत्र में परिलक्षित त्रुटियों का ऑनलाइन सुधार करने हेतु समिति द्वारा अनेक विज्ञप्ति के माध्यम से अवसर दिया गया था। त्रुटियों के ऑनलाइन संशोधन के पश्चात ही परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र जारी किया गया है। किसी भी शिक्षण संस्थान (Teaching institute) के प्रधान अथवा परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक द्वारा किसी भी छात्र/छात्राओं के जारी प्रवेश-पत्र में अंकित विषय में किसी भी परिस्थिति में न तो सुधार किया जाएगा और न ही भिन्न विषय से परीक्षा में शामिल कराया जाएगा। यदि किसी शिक्षण संस्थान (Teaching institute) के प्रधान अथवा केन्द्राधीक्षक द्वारा किसी भी छात्र/छात्राओं के प्रवेश पत्र में अंकित विषय में सुधार कर भिन्न विषय की | परीक्षा में शामिल कराया जाएगा, तो वैसे परीक्षार्थी का परीक्षाफल प्रकाशित नहीं किया जाएगा और संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा सक्षम प्राधिकार से कर दिया जाएगा, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे।

Bihar Board Dummy Admit Card 2022 10th 12th Download link:

5. यह प्रवेश पत्र केवल उत्प्रेषण (Sent-up)/ जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित / उत्तीर्ण परीक्षार्थी के लिए ही मान्य होगा। उत्प्रेषण (Sent-up)/ जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित / अनुत्तीर्ण/ अनुपस्थित छात्र / छात्रा सैद्धान्तिक विषय / विषयों की परीक्षा में कदापि शामिल नहीं होंगे। 6. +2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान (Teaching institute) के प्रधान को निदेश दिया जाता है कि जो छात्र / छात्रा +2 विद्यालय / महाविद्यालय द्वारा आयोजित उत्प्रेषण (Sent-up)/ जाँच परीक्षा में गैर- उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित हैं, उनका प्रवेश पत्र (Admit Card) किसी । भी परिस्थिति में उनके द्वारा जारी नहीं किया जायेगा। इस निर्देश की उपेक्षा करते हुए | यदि किसी शिक्षण संस्थान (Teaching institute) के प्रधान द्वारा किसी भी गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up)/ अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र / छात्रा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाता है, तो इसे घोर | अनियमितता मानते हुए समिति द्वारा मामले को अत्यन्त गंभीरता से लिया जायेगा और इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी कठिनाई के लिए परीक्षार्थी तथा संबंधित शिक्षण संस्थान (Teaching institute) के प्रधान जिम्मेवार होंगे।

BSEB Dami Admit Card 2022 10th and 12th

7. इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में शामिल होने हेतु शिक्षण संस्थान (Teaching institute) के प्रधान द्वारा ऑनलाइन सूचीकरण (listing) / परीक्षा आवेदन भरा गया है, लेकिन कतिपय शिक्षण संस्थान (Teaching institute) के प्रधान द्वारा कुछ छात्र / छात्रा का ऑनलाइन सूचीकरण (listing) एवं / अथवा परीक्षा आवेदन भरे जाने के मद में निर्धारित फ़ीस अभी तक जमा नहीं किया गया है या कम फ़ीस जमा किया गया है, वैसे छात्र / छात्रा का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी कठिनाई के लिए संबंधित शिक्षण संस्थान (Teaching institute) के प्रधान जिम्मेवार होंगे। वैसे छात्र/छात्रा जिनका सूचीकरण (listing) एवं / अथवा परीक्षा के मद में फ़ीस जमा नहीं है, उनका बकाया फ़ीस शिक्षण संस्थान (Teaching institute) के प्रधान द्वारा दिनांक 25.01.2022 तक जमा कर दिया जाएगा, तो परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से पूर्व उनका प्रवेश-पत्र जारी किया जा सकता है।

8. दिव्यांग सभी परीक्षार्थियों के लिए लेखक की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक F.No 34-02/2015-DDIII दिनांक-29.08.2018 द्वारा जाहिर किया हुआ प्रावधान के आलोक में दिव्यांग सभी परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु लेखक उपलब्ध कराने के संबंध में विज्ञप्ति संख्या – पी0आर0 233 / 2021 एवं सैद्धान्तिक परीक्षा संचालन के लिए मार्गदर्शिका की कंडिका-19 में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए पूर्व से निदेश जाहिर किया हुआ है।

Where To Download Bihar 12th Admit Card 2022

9. विशेष रूप से अंकनीय है कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के द्वारा विस्तृत दिशा-निदेश निर्गत हैं। प्रवेश-पत्र वितरण की पूरी प्रक्रिया में कोविड-19 के S.O.P (Standard Operating Procedure) तथा कोविड़ अनुकूल व्यवहार का ध्यान अवश्य रखा जाय।

10. ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नं०- 0612-2230039 एवं 2235161 पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

How To Download Bihar Board Inter Dummy Admit Card 2021

BSEB EXAM NEWS UPDATE : वैक्सीन ले चुके छात्र ही दे सकेंगे मैट्रिक और इंटर परीक्षा | Vaccine Le Chuke chhatron ko hi De Sakenge Pariksha

A WHATSAPP ग्रुप ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं। JOIN
B TELEGRAM CHANNEL ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं। JOIN
C FACEBOOK PASE ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं। JOIN
D INSTAGRAM ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं। JOIN

Leave a Comment

720 Px X 90Px