इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा आज से होगी शुरू, जाने इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा की अंतिम तिथि

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना

TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विज्ञप्ति संख्या- पी.आर. 05 / 2022

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 में शामिल होने वाले सभी छात्र/छात्राओं को इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक(Practical) परीक्षा 2022 के संबंध में आवश्यक सूचना..

इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2022: दोस्तों इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक(Practical) परीक्षा, 2022 में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को , सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक(center superintendent), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए समिति स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण आवश्यक सूचना के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – click Hare पर जाकर आप अपना  समाश्या का समाधान कर सकते है।

इसके लेख के द्वारा सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक(Practical) परीक्षा, 2022 सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 10.01.2022 से 20.01.2022 तक चलाया गया है। प्रायोगिक(Practical) परीक्षा के सफल नियंत्रण के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) द्वारा नियंत्रण कक्ष यानी की (Control Room) स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष दिनांक 09.01.2022 से 20.01.2022 तक दोपहर के पूर्व का समय 09:00 बजे से दोपहर के बाद का समय 06:00 बजे तक काम में लगा हुआ रहेगा।

इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा आज से होगी शुरू

इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2022: इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2022 चलाया होने के क्रम में किसी भी प्रकार की पृच्छा, संशय अथवा किसी भी प्रकार की कठिनाई / समस्या होने पर समिति के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0612-2232227/2230051 पर सम्पर्क कर जल्दी समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2022: बिहार बोर्ड इंटर की प्रायोगिक(Practical) परीक्षा आज से होगी शुरू  बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2022 की प्रायोगिक(Practical) परीक्षा 10 जनवरी 2022 से शुरू होगी। प्रायोगिक(Practical)  परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी। बिहार बोर्ड ने इस बार प्रायोगिक(Practical) परीक्षा होम सेंटर पर ही लेने का निर्देश दिया है। प्रदेश भर से 10 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

प्रायोगिक(Practical) परीक्षा कई शिफ्टों में ली जाएगी। हर शिफ्ट के लिए परीक्षार्थियों की सूची स्कूल और कॉलेज स्तर पर तैयार की गई है। 10 दिन चलने वाली प्रायोगिक(Practical) परीक्षा में विज्ञान संकाय के पांच लाख 57 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे। वहीं तीन लाख से अधिक कला संकाय और 50 हजार के लगभग वाणिज्य संकाय में छात्र शामिल होंगे।

Bihar Board Dummy Admit Card 2022 10th and 12th Download link: अर्हता प्राप्त छात्र/छात्राओं को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था के दरम्यान सोशल डिस्टेन्सिंग का कठोरतापूर्वक पालन किया जाना अपेक्षित होगा। इसके साथ-साथ कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सभी ऐहतियाती कार्रवाई का कठोरतापूर्वक अनुपालन किया जाना भी अति आवश्यक होगा। इस पूरी प्रक्रिया में कोविड-19 के SOP (Standard Operating Procedure) तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का भी पूरा ध्यान रखा जाय।

इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा की अंतिम तिथि

दोस्तों अगर आप भी बिहार बोर्ड मैट्रिक एंव इंटर की परीक्षा 2022 में देने वाले है और आप बिहार बोर्ड परीक्षा की तयारी नहीं किये है तो आप निचे दिए गए app में से अगर कोई भी app का इस्तेमाल करते है आप जाकर join बटन पर क्लिक करे धन्यबाद.

A WHATSAPP ग्रुप ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं। JOIN
B TELEGRAM CHANNEL ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं। JOIN
C FACEBOOK PASE ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं। JOIN
D INSTAGRAM ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं। JOIN

 

Leave a Comment

720 Px X 90Px