Jharkhand Board Question Answer

JAC 12th Result Performance 2023: बीते 5 वर्षों में कैसा रहा इंटर साइंस का रिजल्ट, देखे आंकड़ा।

0
बीते 5 वर्षों में कैसा रहा इंटर साइंस का रिजल्ट, देखे आंकड़ा।

JAC 12th Result Performance 2023: पिछले 5 वर्षों में झारखंड बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम उतार-चढ़ाव भरा रहा है. जबकि परीक्षा में उपस्थिति के हिसाब से भी उतार-चढ़ाव यही देखने को मिली है।

जैक बोर्ड से इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्रों के इंतजार की घड़ी आज समाप्त हो गई है। झारखंड अधिविध परिषद ने इंटर विज्ञान परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 73,833 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें स्कूल 60134 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण अर्जित की है। इसमें प्रथम श्रेणी की छात्र एवं छात्राएं 54,481, द्वितीय श्रेणी से 5,634 15 विद्यार्थियों सफल हुए। हालांकि इस बार के परीक्षा परिणाम में बीते साल की तुलना में काफी गिरावट हुई है।

4 सालों में उतार चढ़ाव भरा रहा रिजल्ट।

पिछले 4 सालों में झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट उतार-चढ़ाव भरा रहा है। जबकि परीक्षा में उपस्थिति के लिहाज से भी कमोबेश यही देखने को मिली है। साल 2019 के बातें करें तो उस वक्त 93,298 परीक्षार्थी में कुल 53186 छात्र सफल हुए थे।

2019 से ऐसा रहा प्रदर्शन

साल परीक्षार्थियों की संख्या पास स्टूडेंट्स

2019 93,298 53,186
2020 75638 44,626
2021 88145 76,590
2022 64,976 59,902
2023 73, 833 60,134

लड़कों रहा दबदबा

इंटर साइंस में छात्राओं की अपेक्षा छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा. विज्ञान संकाय से 46,979 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें 38,934 छात्र सफल रहे. वहीं छात्राओं की बात करें तो 26,854 में से 21, 197 छात्राएं सफल रहीं. 12 वीं साइंस की परीक्षा में रामगढ़ की दिव्या कुमारी टॉपर बनी है. जबकि रांची की खुशी कुमारी द्वितीय स्थान पर रही वहीं पवन कुमार राणा तीसरे स्थान पर रहे.

बागेश्वर धाम की 10 सबसे बड़ी सच्चाई, जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान।

NOTE- झारखंड बोर्ड या झारखंड क्षेत्र से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े।

Latest Update Click Here Jharkhand Board
Official Website Click Here 
Youtube Channel Subscribe Jharkhand Board

 

Read More News..

BGMI Finally Unbanned: लोकप्रिय खेल BGMI डाउनलोड हो रहा है, यहाँ से करे डाउनलोड.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

720 Px X 88Px