Jharkhand Board 10th Topper 2023: जैक बोर्ड दसवीं टोपर श्रेया ने बताया टॉप करने का राज, कहा इस प्रकार करें पढ़ाई।
जैक बोर्ड दसवीं टोपर श्रेया ने बताया टॉप करने का राज, कहा इस प्रकार करें पढ़ाई। |
झारखंड बोर्ड मैट्रिक के परीक्षा में टॉप करने वाले श्रेया सनगिरी जो कि पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया के रहने वाली है। राज्य टॉपर श्रेया से बातचीत की ओर अपने सफलता का राज बताया। जैक बोर्ड मैट्रिक टॉपर ने यह भी बताया कि उन्होंने किस प्रकार मेहनत की।
Jharkhand Board 10th Topper: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक की परीक्षा 23 मई को प्रकाशित कर दी गई है. दसवीं के रिजल्ट में लड़कियों ने फिर से मारी बाजी। पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया के रहने वाली श्रेया सनगिरी ने पुरे झारखण्ड राज्य में टॉप की। स्टेट टॉपर श्रेया सनगिरी से बातचीत करने पर उन्होंने अपनी सफलता का राज बताया,
झारखंड बोर्ड मैट्रिक टॉपर श्रेया ने अपनी सफलता का श्री सबसे पहले अपने माता पिता को दिया। वही श्रेया ने सफलता के पीछे अपनी शिक्षकों के भी मेहनत का बड़ा ही ज़िक्र की। श्रेया ने यह कहा कि उन्होंने परीक्षा के अंतिम में नहीं बल्कि शुरुआती दौर से परीक्षा की तैयारी जोर से कर रहे थे।
पिता पढ़ाते हैं ट्यूशन उनसे मिली है प्रेरणा।
झारखंड मेट्रिक स्टेट टॉपर सनगिरी गिरी के पिता सुनील बंसल गिरी ट्यूशन पढ़ाया करते हैं। जबकि मां सुप्रिया सनगिरी हाउसवाइफ है। श्रेया कहती है कि पिता ट्यूशन पढ़ाया करते हैं और उससे मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है। उनसे प्रेरणा लेकर मई भी एक अच्छे शिक्षक बनना चाहती है। स्टेट टॉपर श्रेया संगिरी ने मैट्रिक के बाद इंटर में साइंस लेकर करेगी पढ़ाई।
कैसे की परीक्षा की तैयारी।
झारखंड स्टेट टॉपर श्रेया सनगिरी ने अपनी तैयारियों को लेकर यह बताया है कि उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करते थे। इसके अलावा उन्होंने शर्मा और वर्मा गेस पेपर से भी मदद ली। हालांकि श्रेया सनगिरी का कहना यह भी है कि सारे प्रश्न किताब से ही पूछे गए थे बस अच्छे से पढ़ने की जरूरत है।
जूनियर्स को सलाह।
श्रेया ने कहा समय गवाना व्यर्थ होता है,इसी में शुरू से ही परीक्षा की तैयारी में लगन से जुट गई। इससे यह बहुत फायदा हुआ के मुझे लास्ट परीक्षा तक ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी श्रेया सनगिरी ने अपने जूनियर स्टूडेंट को ना गांव आने की सलाह दी है। श्रेया संगिरी ने यह भी सलाह दी है कि सभी विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी शुरू से करें अब अपना समय व्यर्थ ना करें।
NOTE- झारखंड बोर्ड या झारखंड क्षेत्र से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े।
Latest Update | Click Here ![]() |
Official Website | Click Here |
Youtube Channel | Subscribe ![]() |
- JAC Board Matric Inter Result 2023: जैक बोर्ड मैट्रिक इंटर रिजल्ट घोषित, ऐसे कर पायेंगे चेक.
- BGMI Finally Unbanned: लोकप्रिय खेल BGMI डाउनलोड हो रहा है, यहाँ से करे डाउनलोड.
- Jharkhand board Topper Prize 2023: मैट्रिक व इंटर के सभी टॉपरों को ₹3लाख के आलावे मिलेगी ये सभी इनाम।
BGMI Finally Unbanned: लोकप्रिय खेल BGMI डाउनलोड हो रहा है, यहाँ से करे डाउनलोड.