Jharkhand Board Question Answer

JSSC JDLCCE vacancy 2023: JSSC JDLCCE के द्वारा 1561 पदों पर होगी सीधी भर्ती.

0
JSSC JDLCCE vacancy 2023: JSSC JDLCCE के द्वारा 1561 पदों पर होगी सीधी भर्ती.

झारखंड में डिप्लोमा स्तरीय 1,562 पदों पर नियुक्ति होगी। JSSC JDLCCE द्वारा इन पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने मंगलवार को विज्ञापन जारी कर दिया। इनमें नियमित के 1551 और बैकलॉग के 11 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए 25 मई से 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।

 

JSSC JDLCCE झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती में मुख्य रूप से कनीय अभियंता, मोटरयान निरीक्षक, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, पाइपलाइन इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए 25 मई से 24 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीँ 26 जून तक परीक्षा शुल्क भुगतान फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट कर लिंक उपलब्ध रहेगा। वैसे उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 29 जून से 1 जुलाई तक अपने नाम जन्मतिथि ईमेल आईडी वह मोबाइल नंबर को छोड़ अशुद्ध जानकारी में सुधार कर पाएंगे।

JSSC JDLCCE इन नियमित पदों पर होगी नियुक्ति

  • कनीय अभियंता यांत्रिक (पेयजल) विभाग – 26
  • कनीय अभियंता असैनिक (पेयजल ) – 223,
  • स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर – 55,
  • पाइप लाइन इंस्पेक्टर – 16,
  • कनीय अभियंता विद्युत (नगर विकास) – 46,
  • कनीय अभियंता असैनिक (नगर विकास विभाग) – 188,
  • कनीय अभियंता यांत्रिक (नगर विकास) – 51,
  • कनीय अभियंता असैनिक (जल संसाधन)- 400
  • कनीय अभियंता यांत्रिक (जल संसाधन) – 30,
  • कनीय अभियंता असैनिक (पथ निर्माण) – 457,
  • मोटरयान निरीक्षक – 44,
  • कनीय अभियंता कृषि अभियंत्रण -11
  • कनीय अभियंता विद्युत (ऊर्जा विभाग)- 4

NOTE: अगर आप झारखण्डवासी हैं, एंव भारत में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े- JOIN NOW

JSSC JDLCCE ने 1561 पदों के लिए निकाली वैकेंसी 2

JSSC JDLCCE इन बैकलॉग पदों पर होगी नियुक्ति –
कनीय अभियंता यांत्रिक ( पेयजल विभाग) – 6, मोटरयान निरीक्षक – 2, कनीय अभियंता विद्युत (ऊर्जा विभाग) – 3

NOTICE LINK
Official Whatsapp Group JOIN NOWhttps://targetboard.in/
Download PDF DOWNLOAD NOW
 Youtube Channel SUBSCRIBE NOW https://targetboard.in/
Any Doubt Related Vacancy  SOLVE 

 

jharkhand police vacancy 2023: [Total Post-13,000] Online Apply Here.

अन्य भर्ती..

A JSSC PGTTCE 2023: Correction Window Open For Jharkhand PGTTCE EXAM,How to Improve?
B jharkhand police vacancy 2023: [Total Post-13,000] Online Apply Here.
C Jharkhand Police Vacancy 2023: झारखंड पुलिस ने 771 पदों पर निकाली बम्पर भर्ती।

JSSC JDLCCE vacancy 2023

JSSC PGTTCE 2023: झारखण्ड PGTTCE परीक्षा के लिए आवेदन सुधार साइट खुली है जाने कैसे करें सुधार चेक करें अंतिम तिथि

Leave A Reply

Your email address will not be published.

720 Px X 88Px