Live Updates:- झारखंड बोर्ड टॉपर को मिलेगा लैपटॉप व स्मार्टफोन || Live Updates:- Jharkhand board topper will get laptop and smartphone
Live Updates:- झारखंड बोर्ड टॉपर को मिलेगा लैपटॉप व स्मार्टफोन || Live Updates:- Jharkhand board topper will get laptop and smartphone
Live Updates:- झारखंड बोर्ड टॉपर को मिलेगा लैपटॉप व स्मार्टफोन: झारखंड बोर्ड के तरफ से निकल कर आ रही है बड़ी खबर झारखंड बोर्ड ने ऐलान किया है कि क्लास टेंथ और ट्वेल्थ के टॉपर छात्रों को मिलेंगे राशि और लैपटॉप तथा स्मार्टफोन दोस्तों ऐसे ही रोजाना आपको न्यू न्यू अपडेट मिलता रहेगा तो हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाए।
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW ![]() |
TELEGRAM GROUP | JOIN NOW ![]() |
हमारे प्यारे विद्यार्थियों इस आर्टिकल में हम बताए हैं कि मैट्रिक और इंटर के टॉप रोको मिलेगा लैपटॉप हुआ स्मार्टफोन या खबर बहुत ही तेजी से फैल रहा है।
मैट्रिक और इंटर टॉपर को लैपटॉप और फोन मिलेंगे
मैट्रिक के टॉपरों के लिए बढ़ाई गई पुरस्कार राशि:- मैट्रिक के टॉप थ्री विद्यार्थियों की राशि में की गई है बढ़ोतरी। इस साल से इंटर के टॉपर्स के समान ही 3 लाख से 2 लाख और 1 लाख मिलेंगे रुपये। पहले मैट्रिक के स्टेट टॉपर को 1 लाख, सेकेंड को 75 हजार और Third टॉपर को 50 हजार देने का प्रावधान था।
शिक्षा विभाग ने किया खर्च का आकलन
टॉप रोको लैपटॉप और स्मार्टफोन देने के खर्च शिक्षा विभाग ऐलान किया है और प्रति छात्र 50 से 7000 का लैपटॉप और 15 से 20000 का स्मार्टफोन भी दिया जाएगा खर्च का ऐलान खर्च का ऐलान कर प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने किया पास।
झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टेट टॉपर्स को मिलेंगे राशि।
झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के टॉपर थ्री में रहने वाले छात्र एवं छात्राएं को पुरस्कार राशि के साथ-साथ इस साल से लैपटॉप व स्मार्टफोन देने की ऐलान थ्री में हमारे प्यारे दोस्तों जैक बोर्ड सीबीएसई और आईसीआई मैं झारखंड से टॉप छात्र एवं छात्राएं आने वाले सभी शामिल होंगे।
जैक बोर्ड मैं आने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं शामिल होंगे। स्कूली शिक्षा वा साक्षरता विभाग इसकी पूरी तरह से तैयार कर रहा है, इसका प्रस्ताव तैयार करने के बाद मुख्यमंत्री की सहमति के लिए भी भेजा जाएगा, सीएम की सहमति के साथ और इसे कैबिनेट में किया जाएगा।
Jharkhand Board Class 10th & 12th Toppers
शिक्षा विभाग ने जैक बोर्ड सेट ऑफ थ्री में आने वाले छात्र एवं छात्राएं की सूची भी मांग ली है। सीबीएसई तथा आईसीआई को पत्र भी लिखा गया है झारखंड में टॉप थ्री आने के साथ-साथ छात्र एवं छात्राओं की लिस्ट भी मांग ली है।
सरकार झारखंड के स्थापना दिवस के दिन टॉपर्स को सम्मानित करने के तैयारी में लगा है टॉपर्स के लिए नाम आने में देरी पर समान समारोह की अलग से तारीख भी तय किया जा सकता है।
झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र टॉपर स्कोर 3 लाख और दूसरे टॉपर्स को 2 लाख और तीसरे को एक लाख राशि देने की एलान।
झारखंड बोर्ड पारा मेडिकल की तैयारी ऑनलाइन करना चाहते हैं तो नीचे दिया गया लिंक पर क्लिक करें।