दिया गया है यह आदेश.
जिलों को भेजे गए पत्र मैं यह कहा गया है कि JCERT कार्यालय पत्रांक 592 21.04.2023 के तहत राज्य सरकार के नियंत्रण में रखा गया (80 उत्कृष्ट विद्यालयों को छोड़कर) सभी विद्यालय कोटी के विद्यालयों जैसे सरकारी मॉडल स्कूल गैर सरकारी सहायता प्राप्त (छोटी संख्या सहित) विद्यालयों में अध्ययन कर रहे कक्षा 01 से कक्षा 07 के वार्षिक परीक्षा/ योगात्मक मूल्यांकन- 2/5A -11 2023-23 तारीख 6 मई 2023 से शुरू होकर दिनांक 13 मई 2023 को पूरी तरह से समाप्त होनी है. government school summer vacation
21 अप्रैल द्वारा जारी पत्र में किया गया यह संशोधन , ये काम करने पड़ेंगे गर्मी छुट्टी में.
आगे यह भी कहा जा रहा है कि क्योंकि दिनांक 15 मई 2023 से 10 जून 2023 तक सभी अलग-अलग जिलों की अवकाश तालिका के तहत गर्मी की छुट्टियां पहले निर्धारित है. अतः इस स्थिति में कार्यालय 592 पत्रांक दिनांक 21 अप्रैल 2023 ठीक करते हुए यह निर्देश दिया जा रहा है कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधाना अध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में काम में लगे हुए शिक्षकों को गर्मियों की छुट्टियां के पहले वार्षिक परीक्षा योगात्मक मूल्यांकन -2/5A-11 (2022-23) से संबंधित प्रश्न पत्र सहित उत्तर पुस्तिका भी उपलब्ध कराना है एवं उन्हें अपने लेवल से ठहरने के साथ निर्देशित करना भी सुनिश्चित करेंगे के इसकी जांच प्रगति पत्र निर्माण कार्य गर्मी की छुट्टियों के दौरान घर के कामों के अनुसार किया जाए.
1 जून को स्कूल खोलने का दिया गया निर्देश.
31 मई 2023 ताक कॉपियों की जांच प्राकृतिक पत्रक निर्माण करने की कार्य को पूरी तरह से खत्म करते हुए दिनांक 1 जून 2023 को सभी राज्य के जिलों में विद्यालयों को खोलने का दिया जा रहा है निर्देश. इसके लिए पहले से बच्चों को यह वादा कराना है कि 1 जून 2023 को अपने अपने पेरेंट्स यानी कि माता पिता के साथ विद्यालय पहुंचे.
अतः इसके पहले प्रगति पत्रक को तैयार करने सारी प्रक्रिया पूरा करते हुए परीक्षा फल प्रगति पत्रक का प्रकाशन निर्धारित तिथि को सुनिश्चित की जाएगी.
पूरा साधन को भी मिला है यह निर्देश.
प्रधानाध्यापक JCERT द्वारा उपलब्ध कराए गए उचित प्रारूप के तहत कक्षा वार विषय वार रिजल्ट बनाकर अपने पूरे सेवा को देने की सुनिश्चित करेंगे.
सभी साधन 1 जून 2023 के अंत में अपने जनसमूह से संबंधित सभी आंकड़ों को लेकर कंप्यूटर या ऑपरेटर के माध्यम से e-Scholor पर मौजूद प्रारूप में छात्रों के प्राप्तांक प्रवेश का कार्य 10 जून 2023 तक प्रवेश कराना सुनिश्चित करेंगे.
रिजल्ट के बाद जिलावार निर्धारित अवकाश तालिका के अनुसार छुट्टी.
दिनांक 1 जून 2023 को रिजल्ट प्रकाशित छात्रों के मध्य प्रगति पत्रक के बांटने के उपरांत जी लो में निर्धारित अवकाश तालिका के अनुरूप गर्मियों की छुट्टी ज्यों की त्यों रहेगी
NOTICE | LINK |
Official Whatsapp Group | JOIN NOW![]() |
Download PDF | DOWNLOAD NOW |
Youtube Channel | SUBSCRIBE NOW ![]() |
Any Doubt Related result | SOLVE |
बड़ी खबर
- झारखंड बोर्ड इंटर कॉपियों के मूल्यांकन में मिले अजीबोगरीब उत्तर, सुनने पर आप भी हंस पड़ेंगे।
- Jharkhand PRT Teacher Vacancy 2023: 26 हज़ार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया मई में शुरू।
- Jac Board 10th Result 2023: जैक बोर्ड 10वीं रिजल्ट ज़ल्द होगा जारी,कॉपियों की मूल्यांकन शुरू
- JAC बोर्ड परीक्षा 2023:- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का बड़ा फैसला, अब एक बार में होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा
झारखंड बोर्ड इंटर कॉपियों के मूल्यांकन में मिले अजीबोगरीब उत्तर, सुनने पर आप भी हंस पड़ेंगे।
Jharkhand PRT Teacher Vacancy 2023: 26 हज़ार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया मई में शुरू।
Jac Board 10th Result 2023: जैक बोर्ड 10वीं रिजल्ट ज़ल्द होगा जारी,कॉपियों की मूल्यांकन शुरू