CSBC Bihar Police Constable Exam Date : जारी होने वाली है बिहार पुलिस कांस्टेबल बंपर भर्ती के परीक्षा तिथि

CSBC Bihar Police Constable Exam Date 2023-24

CSBC Bihar Police Constable Exam Date: बिहार पुलिस कांस्टेबल बंपर भर्ती के लिखित परीक्षा की नई तिथि का ऐलान बहुत जल्द जारी होने वाला है केंद्रीय चयन सिपाही भर्ती नए सिरे से परीक्षा कराने की तैयारी किया जा रहा है 1 अक्टूबर को पेपर लीक होने के चलते दो पाली में हुई कांस्टेबल बंपर भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया था इसके साथ ही 7 व 15 अक्टूबर 2023 को होने वाली परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। उम्मीद किया जा रहा है कि इसी महीना के अंतिम सप्ताह तक बिहार पुलिस परीक्षा की नई तिथि का ऐलान किया जाएगा। CSBC Bihar Police Constable Exam Date 2023-24

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Group ( Bihar Police Constable ) Click Here 
Telegram Group ( Bihar Police Constable ) Click Here 

bihar police exam date 2023 pdf

इसके अलावा कोई दिन पहले सोशल मीडिया पर एक नोटिस भी वायरल हुआ था जिसमें दावा किया गया था कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 3 दिसंबर और 10 दिसंबर 2023 को होगा पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी केंद्रीय सिपाही भर्ती के इस नोटिस को पूरी तरह फर्जी घोषित कर दिया गया था इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की 21391 पदों पर वैकेंसी भरी जाएगी।

बिहार पुलिस भर्ती के कुछ मुख्य बातें: –

इस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और लिखित परीक्षा 100 अंक की होगी प्रश्न पत्र हल करने के लिए आपको 2 घंटे समय दिए जाएंगे उसमें से कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।
लिखित परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए आपको बुलाया जाएगा चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी इसमें आपको इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा अन्य राज्यों के युवा भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं लेकिन इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

चयन के लिए फाइल में लिस्ट शारीरिक दस्त परीक्षा के दौड़ ऊंची कूद और गोला फेंक के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार किया जाएगा लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे लिखित परीक्षा महज क्वालीफाई होगी इसमें क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थी की अगले चरण फिजिकल टेस्ट में प्रवेश कर पाएंगे।

लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर व्यक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार 5 गुना के लिए अभियान फिजिकल टेस्ट के लिए होगा। कैटिगरी वाइज वैकेंसी भर्ती में 8556 पद अनारक्षित है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2140 अनुसूची जाति के लिए 3400 अनुसूचित जनजाति के लिए 228 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 3842 पिछला वर्ग के लिए 2570, पिछड़े वर्गों की महिला के लिए 655 पद आरक्षित है।

CSBC Bihar Police Constable Exam Date 2023-24

  • चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण – चयन फिजिकल टेस्ट के नियम
  • दूसरा चरण – ‘शारीरिक योग्यता – कुल 100 अंकों की होगी
  • दौड़ – अधिकतम अंक 50
  • सभी कोटि के पुरूषों 1.6 किमी. अधिकतम 6 मिनट में,
  • 5 मिनट कम में – लगभग 50
  • 5 मिनट और 20 सेकंड तक – लगभग 40 अंक
  • 5 मिनट और 20 सेकंड से अधिक – लगभग 30 अंक
  • लास्ट 6 मिनट तक – 20 अंक
  • एवं 6 मिनट से अधिक लेने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिया जाता है।
  • गोला फेक – अधिकतम 25 अंक

CSBC Bihar Police Constable Exam Date 2023-24

  • सभी कोटि के पुरुषों के लिए – 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना पड़ता है।
  • 16 फीट से 17 फीट तक – लगभग 9 अंक
  • 18 फीट से ज्यादा 19 फीट तक – लगभग 17 अंक
  • 20 फीट से ज्यादा – लगभग 25 अंक दिया जाता है।
  • एवं 16 फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिया जाएगा।

सभी कोटी की महिलाओं के लिए 12 पाउंड का गोला न्यूनतम – 12 फीट फेंकना पड़ता है। 

  • 12 फीट से 13 फीट तक – लगभग 9 अंक
  • 14 फीट से ज्यादा 15 फीट तक – 17 अंक
  • 16 फीट से ज्यादा – 25 अंक
  • एवं 12 फीट से कम फेंकने वाले महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जाएगा।
  • ऊंची कूद – अधिकतम 25
  • 4 फीट तक – 13 अंक
  • 4 फीट 8 इंच तक – 21 अंक
  • 4 फीट से कम कूदने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जाता है।

सभी कोटी की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 3 फीट तक

  • 3 फीट तक – 13 अंक
  • 3 फीट 8 इंच तक – 21 अंक
  • 4 फीट तक – 25 अंक

bihar police vacancy 2023 official website

नोट:- दोस्तों हमें आशा है कि हमारे द्वारा बताए गए आपको सभी जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों अगर आप आप इस आर्टिकल आपके लिए थोड़ा सा भी फायदेमंद रहा होगा तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के पास अवश्य शेयर करे।

WhatsApp Group ( Bihar Police Constable ) Click Here 
Telegram Group ( Bihar Police Constable ) Click Here 

इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *