e kalyan Scholarship 2022-23: झारखंड मंत्रालय के द्वारा छात्रवृत्ति फॉर्म भरने का अंतिम मौका, अंतिम तिथि में फिर से बढ़ोतरी.
e kalyan Scholarship 2022-23: झारखंड बोर्ड के जितने भी छात्र कक्षा 10वीं का परीक्षा इस बार दी है। उनके लिए खबर निकल कर सामने आ रही है कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर झारखंड मंत्रालय ने महत्वपूर्ण सूचना पुन: जारी किया है।
यह सूचना झारखंड आदिवासी कल्याण आयुक्त लोकेश मिश्र ने जारी की है। आदिवासी कल्याण आयुक्त का कार्यालय, झारखण्ड मंत्रालय, कल्याण कॉम्पलेक्स, मोराबादी के द्वारा प्रवेशिकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र / छात्राओं के लिए छात्रवृति योजना वर्ष 2022-23 हेतु आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक सूचना जारी किया गया है।
छात्रवृत्ति फार्म भरने के अंतिम तिथि फिर से घोषित की गई है।
आपको बता दें कि शैक्षणिक सत्र -2022-23 हेतु छात्र / छात्राओं के आवेदन प्रक्रिया की तिथि : 20/05/ 2023 तक, वहीं संबंधित शैक्षणिक संस्थान के INO द्वारा छात्र / छात्राओं के आवेदन का सत्यापन की तिथि : 27 /05/ 2023 तक दी गई है।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं को सरकार द्वारा जारी निर्देश के आधार पर निर्धारित मापदंड के अनुसार वितीय वर्ष 2022-23 में प्रवेशिकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
1. छात्रवृति के लिए आय की अधिसीमा :
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र / छात्राएं जिनके माता- पिता की सभी श्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं हो इस योजना के अन्तर्गत छात्रवृति का लाभ उठा सकते हैं जिनके माता-पिता काआय 2.50 लाख रुपए से अधिक है वह इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं उठा सकते हैं।
2. आवेदन करने की प्रक्रिया
आपको सबसे पहले e-kalyan के ऑफिसियल वेबसाइट ekalyan.cgg.gov.in पर जाना होगा, सभी निर्देश एवं प्रक्रिया को पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करना होगा एवं सभी डिटेल को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
(i) ऑनलाईन के माध्यम से निर्गत आय प्रमाण-पत्र को मूल प्रति।
(ii) ऑनलाईन के माध्यम से निर्गत जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति।
(iii) ऑनलाईन के माध्यम से निर्गत आवासीय प्रमाण-पत्र की मूल प्रति।
(iv) संस्थान के लेटर हेड में संस्थान द्वारा वर्तमान वर्ष के लिए निर्गत Bonafide Certificate की मूल प्रति
(v) पूर्व की परीक्षा के अंकपत्र की अभिप्रमाणित प्रति।
(vi) छात्रवृति की धनराशि PFMS के माध्यम से Aadhar Enabled DBT के द्वारा सुयोग्य छात्र-छात्राओं के खाते में अन्तरित की जाएगी। बैंक खाता को आधार संख्या से सीडिंग होना अनिवार्य है।
3. कॉलेज / संस्थान का निबंधन-
केवल AISHE कोड / U-Dise वाले शैक्षणिक संस्थान / कॉलेज पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र होंगे। कॉलेज / संस्थानों के द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण हेतु affiliation एवं registration का अद्यतन कागजात वेबसाईट पर upload करने की अंतिम तिथि दिनांक 06.03.2023 निर्धारित की गई है। जिन कॉलेज / संस्थानों को NAAC/NBA से प्रमाण-पत्र प्राप्त है, वे कॉलेज / संस्थान NAAC/NBA से प्राप्त प्रमाण-पत्र भी वेबसाईट पर upload करेंगे।
4. कॉलेज / संस्थान का दायित्व :
(1) संस्थान अपना पूर्ण विवरण सहित मान्यता संबंधी प्रमाण पत्र अपलोड करेंगे।
II) संस्थान अपने लेटर हेड में वर्ष 2022-23 में अध्ययनरत छात्र / छात्रा की छात्रवृति हेतु Bonafide Certificate निर्गत करेंगे, जिसमें निर्गत संख्या एवं दिनांक अंकित होगा।
(III) संस्थान प्रधान अपने महाविद्यालय / संस्थान में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं के द्वारा भरे गए Online आवेदन को ekalyan.cgg.gov.in के वेबसाइट पर अपने User Id एवं Password के माध्यम से login कर Online सत्यापित करेंगे। राज्य के अन्दर एवं राज्य के बाहर स्थित महाविद्यालय / संस्थान सत्यापन से पूर्व Fee Detail भी Update करेंगे।
(IV) निबंधित संस्थान यदि अपने User Id एवं Password भूल गए हों तो पोर्टल पर दिए गए लिंक से पुनः User Id एवं Password Recover कर सकते हैं।
5. हेल्प लाईन:-
सिर्फ आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया में यदि कोई कठिनाई हो तो ई-कल्याण के सम्पर्क संख्या – 040- 23120591/23120592 / 23120593 पर सम्पर्क कर सकते हैं, एवं e-mail id-helpdeskekalyan@gmail.com पर e- mail कर सकते हैं अथवा ekalyan.cgg.gov.inवेबसाइट के Complaint link पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज कर सकते हैं
⇒हम उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आप हमेशा हम से जुड़े रहना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप तथा टेलीग्राम ग्रुप अवश्य ज्वाइन करें-
Read More..
- JAC 10th 12th Result 2023
- JAC 10th Result 2023: Result confirm date Released.
- Jharkhand Board 12th Result 2023: Intermediate Result Download Now.