झारखंड में पहली बार एक साथ 26000 शिक्षकों की निकली बाली || 8 अगस्त से कर सकेंगे आवेदन || jhaarakhand mein pahalee baar ek saath 26000 shikshakon kee nikalee baalee

झारखंड में पहली बार एक साथ 26000 शिक्षकों की निकली बाली 8 अगस्त से कर सकेंगे आवेदन jhaarakhand mein pahalee baar ek saath 26000 shikshakon kee nikalee baalee

jharkhand teacher vacancy latest news: jhaarakhand mein pahalee baar ek saath 26000 shikshakon kee nikalee baalee – झारखण्ड में पहली बार एक साथ 2601 पदों पर शिक्षक की बहाली ले जाएगी। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के निर्देश के बाद झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग जेएसएससी ने बुधवार की देर शाम विज्ञान जारी कर दिया है। इसके लिए 8 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन भी किये जायेंगे। अभ्यार्थी इसका आवेदन 7 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगें।  सब से ज्यादा बहाली पलामू जिले में होगी। यहां 2400 से ज्यादा पदों पर बहाली ली जाएगी। वहीं रांची में 1435 शिक्षकों की बहाली ली जाएगी। व्यावहारिक प्रथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए विज्ञान सम्मेलन के अनुसार राज्य भर में 2601 सहायक आचार्यों के पद पर बहाली ली जाएगी। इसमे पारा शिक्षक ( सहायक अध्यापक ) के लिए 12868 पद आरक्षित रहेंगे। वहीं 13133 पद गैर पारा शिक्षक के लिए आरक्षित रहेंगे। पहली से पांचवी कक्षा के लिए इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति में पारा शिक्षक के लिए 5469 और गैर पैरा शिक्षकों के लिए 5531 पद आरक्षित किये गये हैं। For the first time in Jharkhand, 26000 teachers turned out together

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

jharkhand teacher vacancy latest news

इस प्रकार से छठी से आठवीं क्लास के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति में पारा शिक्षकों के लिए भाषा समाजिक ज्ञान व विज्ञान गणित विषय के लिए 7399 पद और गैर पारा शिक्षकों के लिए 7602 पद आरक्षित किया गया है। 

7 सितंबर तक झारखंड शिक्षक का आवेदन भरा जाएगा

सहायक आचार्य की नियुक्ति के लिए 7 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाने के बाद 9 सितंबर तक परीक्षा शुल्क भी जमा किया जाएगा। जबकि अभ्यर्थी 12 सितंबर तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर प्रिंट आउट प्रिंट आउट निकाल पाएंगे। वही 13 से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी अपना नाम जन्मतिथि ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर अन्य किसी भी अशुद्ध जानकारी को संपादित कर पाएंगे। 

झारखंड में पहली बार एक साथ 26000 शिक्षकों की निकली बाली 8 अगस्त से कर सकेंगे आवेदन jhaarakhand mein pahalee baar ek saath 26000 shikshakon kee nikalee baalee

 

सहायक आचार्यों को कितना मिलेगा वेतन

सहायक आचार्यों की नियुक्ति में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य को 25500 से लेकर 81100 तक का स्केल और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य को 29200 से लेकर ₹92300 का मिलेगा। न्यूनतम स्केल के साथ-साथ 42% महंगाई भत्ता और 9% या 18% आवास भत्ता और मेडिकल के लिए ₹1000 अलग से दिए जाएंगे। इसमें पहली से पांचवी के सहायक आचार्य को 39,000 से 44356 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा वही छठी से आठवीं के सहायक आचार्य को ₹45092 से लेकर ₹50270 तक वेतन दिए जाएंगे। 

jhaarakhand mein pahalee baar ek saath 26000 shikshakon kee nikalee baalee

Important Link
JAC Teacher Recruitment 2023  Click Here 
WhatsApp  Click Here 
Telegram  Click Here 
Home Page  Click Here 
Official Site  Click Here 

इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *