Jharkhand School Summer Vacation 2023: झारखंड के बड़े खबर है कि रांची के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है, कई स्कूलों में तो छुट्टी दी जा चुकी है, जहां अभी छुट्टी नहीं हुई उन सभी स्कूलों को गर्मी के छुट्टी के लिए सूचित किया जा रहा है. गर्मी के छुट्टी का नाम सुनकर बच्चों के अंदर खुशी का माहौल उठ जाता है. छुट्टी से बच्चे बहुत खुश होते हैं, वहीं दूसरी तरफ दो वर्षो बाद स्कूल खुलने तथा सिलेबस को पूरा करने के लोड अधिक है. इसके लिए सीनियर स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन क्लास की सुविधा दी जाएगी, जिससे बच्चा अपने पढ़ाई सफलतापूर्वक करते रहें. Jharkhand School Summer Vacation 2023
आपको बता दें कि इधर दो-तीन दिन से कुछ ज्यादा ही गर्मी हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची का सोमवार से मंगलवार के बीच लगभग 5⁰C डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है इसी को देखते हुए रांची के नीचे स्कूलो में 12 मई से 20 मई के बीच सभी स्कूलों ने समर वेकेशन की घोषणा कर दी है.
NOTE: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं. 12वीं परीक्षा परिणाम या झारखंड से संबंधित अन्य जानकारियों को हासिल करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े.
⇒ जानें, किस स्कूल में कब से शुरू होगी गर्मी की छुट्टी
आपको यह बता दे कि कौन सा स्कूल में कितना दिल तक छुट्टी दी जाएगी, निजी स्कूलों में छुट्टियों की सूची के अनुसार, डीएवी बरियातू में 15 मई से, डीपीएस में 14 मई से, कैंब्रियन में 12 मई से, डीएवी नंदराज में 13 मई से, मननविद्या मंदिर में 12 मई से, सेंट थॉमस में 17 मई से, केराली में 12 मई से, सरला बिरला में 23 मई से, फिरायालाल स्कूल में 19 मई से, गुरुनानक स्कूल में 14 मई से, ब्रिज फोर्ड स्कूल में 14 मई से, ऑक्सफोर्ड स्कूल में 20 मई से, विकास स्कूल पुंदाग में 14 मई से और संत फ्रांसिस में 13 मई से गर्मी की छुट्टी होगी, बाकी गर्मी को देखते हुए फिर स्कूल को पुन: खोला जाएगा.
हम आशा करते हैं कि यह जानकारी प्राप्त करके आपको खुशी हुई होगी अगर आप ऐसे ही हमसे जुड़ा रहना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य ज्वाइन करें-
NOTICE | LINK |
Official Whatsapp Group | JOIN NOW![]() |
JAC Result Check Online | CLICK HERE |
Youtube Channel | SUBSCRIBE NOW ![]() |
Any Doubt Summer Vacation | SOLVE |
बड़ी खबर
Jharkhand Board 12th Result 2023: Intermediate Result Download Now.