बहुत बड़ा खुशखबरी JAC ने जारी किया नोटिस, सभी कक्षाओं के छात्रों ध्यान दे – Very good news, JAC issued notice, students of all classes should pay attention

Very good news JAC issued notice students of all classes should pay attention

Very good news, JAC issued notice, students of all classes should pay attention: JAC ने सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाली है जिसको लेकर के JAC बोर्ड ने नोटिस में जारी किया है। यह खुशखबरी चाहे आप JAC बोर्ड के तहत कक्षा पहले में पढ़ते हैं या फिर आप JAC बोर्ड से पढ़कर के निकल चुके हैं यानी की कक्षा 12वीं जैक बोर्ड से पास किए हैं। तब भी आप इस न्यूज़ को पूरे जरूर पढ़ें क्योंकि आपको इसके बाद काफी राहत मिलने वाली है। JAC बोर्ड के इस फैसले के बाद काफी छात्रों को बहुत ही ज्यादा राहत मिलेगी क्योंकि यह JAC बोर्ड पहली बार कर रहा है।

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Very good news, JAC issued notice, students of all classes should pay attention

झारखंड एकेडमिक काउंसलिंग (JAC) ने डिजि लॉकर तैयार किया है। नवंबर से छात्राओं के लिए ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इसमें 2023 तक की परीक्षा के मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट अपलोड कर दिया गया है। सभी विद्यार्थी मुल प्रमाण पत्र व अंक पत्र गुम होने पर डुप्लीकेट सर्टिफिकेट और मार्क सीट निकाल सकेंगे। इसमें एक बोर्ड से दूसरी बोर्ड जाने वाले छात्रों का माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी अपलोड कर दिया गया है। JAC बोर्ड कि ओर से इसकी औपचारिक घोषणा होगी।

वही, JAC ने ऑनलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम भी डेवलप कर दिया है। JAC के स्थापना दिवस पर इसकी घोषणा की गई थी। इस पब्लिक डोमेन पर रखा जाएगा। इसमें कोई भी विद्यार्थियों के नाम माता-पिता एवं जन्म तिथि व पास करने का वर्ष डालकर जानकारी ले सकते हैं। इस व्यवस्था से सबसे ज्यादा सर्टिफिकेट व मार्कशीट वेरिफिकेशन में लाभ मिलेगा। दूसरी जगह पर नामांकन से लेकर नियुक्ति में संस्थान सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए सर्टिफिकेट के प्रति भेजने और उसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Correction in certificate will be online (ऑनलाइन होगा सर्टिफिकेट में सुधार):-

मार्क सीट, एडमिट कार्ड व सर्टिफिकेट में गलती के सुधार के लिए अभ्यर्थियों को JAC आने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। JAC ऑनलाइन इसका सुधार करेगा। सुधार होने के बाद विद्यार्थी इस ऑनलाइन ही प्राप्त करेंगे। इसे भी JAC लागू करने जा रहा है। निर्धारित शुल्क और सर्टिफिकेट के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन के बाद संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक को ऑनलाइन फॉरवर्ड करेंगे। एक निश्चित समय सीमा में JAC इसमें सुधार के भेज दिया जाएगा।

JAC के सचिव एसडी तिग्गा ने यह बताया है कि डिजि लॉकर माइग्रेशन का काम चल रहा है अगले महीने से इसे पूरा करने के बाद शुरू हो जाएगा।

WhatsApp Group ( JAC Board News ) Join Now 
Telegram Group ( JAC Board News ) Join Now 

इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *