Bihar Board Pariksha News 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक तथा इंटर का परीक्षा देने से पहले सेंटर पर हो सकती है जांच सावधान।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022: हर परीक्षार्थी की तीन बार होगी केंद्र पर जांच

हर परीक्षार्थी की तीन बार होगी जांच

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

bihar board intermediate: इंटर परीक्षा के दौरान हर केंद्र यानी की Center पर प्रत्येक परीक्षार्थी की तीन बार जांच की जायेगी। दो बार केंद्र यानी की Center परिसर में और एक बार बीक्षक द्वारा कक्षा में परीक्षा शुरू होने के पहले जांच की जाएगी। इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा दी गयी है। एक वीक्षक पर 25 छात्रों को जांच करने की जिम्मेवारी दी गयी है। छात्रों को जांच के बाद बीक्षकों को शपथ पत्र भरना होगा। अगर इसके बाद छात्र कदाचार करते या नकल करते पकड़े जाते हैं तो ऐसे में संबंधित चीक्षक पर कार्रवाई होगी।

read more इसे भी पढ़ें

BSEB:- मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए चप्पल पहनकर ही जाना होगा | Matric Aur Inter Ke Parichhatriyan Ko Pariksha Dene Ke Liye Chappal Pahan Kar Hi Jana Hoga

bihar board inter exam date 2022: बिहार बोर्ड की मानें तो उत्तरपुस्तिका के पहले पन्ने के बायीं तरफ केवल विषय का नाम और उत्तर देने का माध्यम छात्रों द्वारा भरा जाएगा। वहीं प्रश्न पत्र के सेट कोड को उत्तर पुस्तिका में नीले या काले बॉल पेन भरा जाना है। उत्तर पुस्तिका के दाहिने भाग में प्रश्न पत्र सेट कोड को बॉक्स में भरा जाएगा। इसके अलावा प्रश्न पत्र क्रमांक और छात्र अपना पूरा नाम से और विषय का नाम लिख कर वहीं हस्ताक्षर करना है। बीच चार भाग को परीक्षार्थी छोड़ देंगे, क्योंकि यह भाग परीक्षक द्वारा भरा जाएगा। उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थी का हस्ताक्षर नहीं रहेगा तो OMR रद्द हो जाएगा।

प्रवेश पत्र पर अंकित निर्देश

  • परीक्षा हॉल में दूसरे परीक्षार्थी से गपशप किया तो निकाल दिए जायेंगे।
  • परीक्षा के दौरान अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका नहीं मिलेगी।
  • छात्र द्वारा केंद्र यानी की Center में आपस में गपशप करने, एक-दूसरे की मदद करते पकड़े जाने पर निकाल दिये जायेंगे।
  • OMR पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल करने पर OMR रद्द हो जायेगा।
  • परीक्षा शुरू होने के एक घंटे तक बाहर जाने की नहीं होगी अनुमति।
  • मास्क लगाकर केंद्र यानी की Center पर मिलेगा प्रवेश।

BSEB 12th Admit Card 2022 Download Direct Link : एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताया गया है

दस मिनट पहले तक Center पर मिलेगा प्रवेश

bihar board inter exam 2022: बोर्ड की मानें तो छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक मिलेगा। पहली पाली के लिए 9.20 मिनट और दूसरी पाली के लिए 1.35 मिनट तक प्रवेश मिलेगा। परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले दो बार परीक्षार्थी की जांच की जायेगी। छात्राओं के लिए महिला पुलिस की जायेगी।

bihar board inter exam 2022

A WHATSAPP ग्रुप ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं। JOIN
B TELEGRAM CHANNEL ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं। JOIN
C FACEBOOK PASE ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं। JOIN
D INSTAGRAM ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं। JOIN

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *